Bihar News: वैशाली जिले में एक डॉक्टर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़की के साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगा है. लड़की मध्य प्रदेश की बताई जा रही है. मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर नशे में धुत स्वास्थ्य कर्मी को जेल भेज दिया. 

नौकरी का दिया झांसा 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला शनिवार की देर रात रेफरल अस्पताल के सामने की है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर में कार्यरत कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारी रेफरल अस्पताल के सामने किराए पर कमरा लेकर रहता है, उसने मध्य प्रदेश की एक लड़की से सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की, और फिर नौकरी दिलाने के नाम पर उसे लालगंज बुला लिया. 

युवती के साथ की मारपीट 

आरोपी ने उस महिला को अपने कमरे में ही ठहराया. शनिवार की देर रात डॉक्टर ने जमकर शराब पी और नशा चढ़ते ही लड़की के साथ दुष्कर्म करने को कोशिश करने लगा. लड़की के द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने युवती के कपड़े फाड़ दिये. इस दौरान उसने युवती के साथ मारपीट भी की. पिटाई के दौरान लड़की का एक दांत भी टूट गया.

अर्द्धनग्न ही भागी लड़की

युवती ने अपने मोबाइल से फोन कर पुलिस से सहयोग लेने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका 2 मोबाइल पटक-पटक कर फोड़ दिया. उसने युवती का लगेज बैग भी रूम के बाहर नाला में फेंक दिया. फिर भी लड़की हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह कमरा से अपनी जान बचाकर अर्धनग्न अवस्था में ही भागकर रेफरल अस्पताल के सामने आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. 

पुलिस को दी गई सूचना 

आधी रात को लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर अस्पताल के समीप सोए दवा दुकानदार और आसपास के लोग जमा हो गए, फिर लड़की ने सभी लोगों को अपनी आपबीती बताई. अर्धनग्न अवस्था में देख लोगों ने पहले तो लड़की को गमछा दिया, फिर उसके बाद कपड़ा मंगाकर दिया, जिसके बाद 112 और लालगंज थाना को घटना की जानकारी दी गई.

खिड़की से घुसी पुलिस 

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 और लालगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नशा की हालत में कमरे में बेहोश पड़े डॉक्टर के दरवाजे को काफी पीटा. दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की के रास्ते दरवाजा खोलवाया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले आई. वहीं, थाना पर स्वास्थ्य कर्मी को लाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच पड़ताल की गई, जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई. रविवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

ये भी पढ़े- Bihar Weather: बिहार में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, जानें अपने जिले का हाल