शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले ने संस्थान में हड़कंप मचा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरी घटना की जांच करेगी। साथ ही, ट्रॉमा एवं इमरजेंसी विभाग के HOD डॉ. यूनुस को पद से हटा दिया गया है।
READ MORE: मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
घटना 11 दिसंबर की रात की है, जब डॉ. रश्मि वर्मा ने ड्यूटी पूरी कर घर लौटने के बाद एनेस्थीसिया की हाई डोज इंजेक्ट कर ली। इससे उनका दिल करीब 7 मिनट तक बंद रहा, जिससे ब्रेन को गंभीर नुकसान पहुंचा। MRI रिपोर्ट में ग्लोबल हाइपोक्सिया ब्रेन डैमेज की पुष्टि हुई है। वर्तमान में डॉ. रश्मि का वेंटिलेटर पर इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
READ MORE: ‘दिल्ली से भोपाल तक मंत्रियों को इनवाइट किया, पट्टा बांधकर ला नहीं सकता’, आयोजक राजा बुंदेला का विवादित बयान, दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र और असरानी को समर्पित होगा 11th Khajuraho International Film Festival
AIIMS प्रशासन और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच आपात बैठक हुई, जिसमें मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए। डॉ. यूनुस पर पहले भी डॉक्टरों को प्रताड़ित करने के आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते उन्हें पद से हटाया गया है। संस्थान के सूत्रों के अनुसार, कार्यस्थल पर तनाव और प्रताड़ना के आरोपों की जांच की जा रही है। AIIMS प्रबंधन ने मामले पर संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी पक्षों से जानकारी जुटाई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



