अभनपुर। गोबरा नवापारा नगर में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे नवापारा पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कपड़ा दुकान में जा घुसी. इस दर्दनाक हादसे में हंसराज कंसारी (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में शिवम ठाकुर (18), नवाब खोखर (55), मेहबूब खोखर (45) और मो. शकील (45) घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले जाने लगी, तभी उग्र भीड़ ने क्रेन को रोककर कार में जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-130 पर बिजली के खंभे डालकर रास्ता जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि, भीड़ ने एम्बुलेंस को रास्ता देकर इंसानियत का परिचय दिया. करीब एक घंटे बाद पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद जाम समाप्त हुआ.

चालक ने थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

कार चालक संतोष साहू (कुंडेल निवासी) हादसे के बाद मौके से भाग निकला और सीधे थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा टीआई जितेंद्र असैया, राखी सीएसपी करण उके, अभनपुर टीआई अभिषेक चतुर्वेदी और राखी थाना टीआई अजीत राजपूत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों ने गौशाला चौक को संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग की, क्योंकि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती

घटना के वक्त दुकान में मौजूद घायल मेहबूब खोखर ने बताया कि कार बहुत तेज गति से पुल पार कर आई और अचानक अनियंत्रित होकर दुकानों की ओर बढ़ गई. देखते ही देखते हंसराज कंसारी उसकी चपेट में आ गए और चार अन्य लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.