पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे कार में सवार बीईओ ऑफिस के कम्यूटर ऑपरेटर की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. हादसा नेशनल हाइवे के देवभोग धर्मगढ़ मार्ग के करचिया के पास की है. रविवार रात करीब 9 बजे धर्मागढ़ से देवभोग आते समय यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.
थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि दुर्घटना में देवभोग बस्ती पारा निवासी मनोज शर्मा की मौत मौके पर हो गई. ये देवभोग बाईओ प्रदीप शर्मा के भाई है, जो पिछ्ले 5 वर्षों से बाईओ ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. घटना में अधिवक्ता सुसील दौरा व पोस्ट ऑफिस के क्लर्क अनुज मेहरा दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए है. जिनका हायर सेंटर में उपचार जारी है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.