गरियाबंद. नेशनल हाइवे 130सी पर एक बार फिर भीषण हादसा हो गया है. ट्रक और मिनीडोर की जबरदस्त टक्कर में मिनीडोर के चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा धुरवागुड़ी से लगे पथरी नाला के पास हुआ. ट्रक और मिनीडोर आमने सामने से टकराकर पलट गए. हादसे में मिनीडोर का ड्राइवर अपनी गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंस गया था. उसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मगर उसे बचाया नहीं जा सका. वहीं उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इंदागांव थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक देवभोग की और जा रहा था, वहीं एक मिनीडोर उधर से इंदागांव की ओर आ रही है. पथरी नाला के पास मोड़ पर दोनों आपस में आमने सामने से टकरा गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियां पलट गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, वहीं मिनीडोर चालक की गाड़ी में दबने से मौत हो गई है.

पुलिस ने बताया कि मिनीडोर गोहरापदर के एक व्यवसायी की है. कल उसका ड्राइवर अपने एक साथी के साथ मुर्गियां लेने धमतरी के लिए निकले थे. बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. मृतक चालक ओडिसा का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि नेशनल हाइवे 130सी पर अक्सर बड़े हादसे होते रहते है. मैनपुर से देवभोग तक हाइवे की चौड़ाई कम और ट्रेफिक अधिक होने के कारण ओवरटेक के दौरान हादसे होते रहते है. वहीं बड़े वाहनों की लापरवाही भी इस रोड पर अक्सर सुनने में आता है. ट्रक ओर बस चालक दादागिरी से इस रोड पर वाहन चलाते है. जिसका खामियाजा रोड पर चलने वाले आम लोगों को भुगतना पड़ता है.