रामकुमार यादव, सरगुजा. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में प्रेम प्रसंग में नाबालिग प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर लाश को चिरगा नाला के पास दफना दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन माह पहले वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने नाबालिग का शव बरामद किया, जो कंकाल में तब्दील हो चुका है। पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, किशोरी किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी। वह 3 महीने पहले रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। इसकी रिपोर्ट उसके परिजन ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को प्रेम-प्रसंग के एंगल से जांच करते हुए नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उसकी हत्या कर शव को नाले के पास दफनाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने बतौली के चिरंगा नाले के पास पहुंचकर नाबालिग का शव बरामद किया, जो कंकाल के रूप में मिला। पुलिस ने मौके से किशोरी के कपड़े व कंकाल बरामद किए।



सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की किशोरी अंबिकापुर के पटपरिया इलाके में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी। उसका परिचय लुंड्रा थाना क्षेत्र ग्राम ससौली निवासी नाबालिग लड़के से हुआ था। किशोर से उसकी मोबाइल पर बातचीत होती थी और उसके किराए के रूम में आना-जाना था। 3 अगस्त को प्रेमी नाबालिग प्रेमिका से मिलने उसके कमरे में आया, जहां किशोरी ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया। इस पर प्रेमी ने कहा कि अभी हम दोनों नाबालिग हैं। बात किसी तरह से खत्म होने के बाद किशोर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर घुमाने ले गया। दोनों बतौली थाना क्षेत्र के बुढ़ाआमा पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे। यहां से लौटने के दौरान किशोर ने नाबलिग प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और चिरंगा जंगल में नाले के पास शव को दफनाकर गांव लौट आया था।

