कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज से पुस्तक मेला शुरू हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मेले का शुभारंभ किया। 29 मार्च तक चलने वाले प्रदेश के पहले पुस्तक मेले में स्कूली बच्चों के लिए उचित दाम पर किताबें, ड्रेस और स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिए शिल्प बाजार परिसर में आयोजित किया गया है। 

READ MORE: फर्जी कॉल सेंटर रिश्वतकांड मामला: निलंबित टीआई को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, आरोपियों को बचाने के लिए हुई थी 25 लाख में डील

पुस्तक विक्रेताओं ने पुस्तक मेले से किताबें, ड्रेस और स्टेशनरी खरीदने पर डिस्काउंट (छूट) के अलावा अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक मेला लगाने के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही कहा है कि पुस्तक मेले से विद्यार्थियों और अभिभावकों को सभी तरह के डिस्काउंट के अलावा पुस्तकों की खरीदी पर 5 प्रतिशत, स्टेशनी पर 10 प्रतिशत तथा यूनीफॉर्म व अन्य सामग्री की खरीदी पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। 

READ MORE: फाग उत्सव में ‘पाकिस्तान’ का नाम: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का गाना सुनकर चौंके CM डॉ मोहन, देखें Video 

पुस्तक मेले में आज बड़ी तादाद में अभिभावक पहुंचे,अपने बच्चों के लिए सामाग्री खरीदने आए अभिभावकों ने कहा कि मेले से उनको सभी सामग्री एक ही जगह और उचित दाम पर मिल रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H