Bihar News: बक्सर जिले के चौसा में नकली चायपत्ती और हेयर रिमूवल की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. यहां असली कंपनी के नाम पर ग्रामीण बाजारों में नकली सामान बेचे जा रहे थे. गांव के लोग असली सामान की कीमत पर नकली सामान की खरीदी कर रहे थे. अब इस पूरे मामले में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
अधिकारियों ने की जांच
चौसा में नकली चायपत्ती और हेयर रिमूवल बेचने का मामला उस समय सामने आया, जब टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के अधिकारियों ने जांच कर कानूनी कार्रवाई की. इससे एक ओर जहां उपभोक्ताओं से पैसे ऐंठे जा रहे थे, वहीं, दूसरी तरफ नकली प्रोडक्ट बेचकर उनकी सेहत के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा था.
जांचकर्ता ने की शिकायत
टाटा कंपनी के जांचकर्ता मनीष गुप्ता, जो चंडीगढ़ निवासी हैं, ने शिकायत दी थी कि बारा मोड़ और यादव मोड़ पर टाटा प्रीमियम चायपत्ती के नकली पैकेट बेचे जा रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने उनके साथ मिलकर छापेमारी की और कई दुकानों से नकली सामान बरामद किया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा से 5 शहरों की फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें