कुंदन कुमार, पटना. Patna Junction: कल यानी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है. माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने सोमवार से ही प्रयागराज जाने की शुरुआत कर दी है और इसका परिणाम यह हुआ कि कल देर शाम पटना जंक्शन पर एक लाख से ज्यादा लोग पहुंच गए, जिन्हें प्रयागराज जाना था. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी जैसे ट्रेन को भी पटना जंक्शन से विलंब से खोला गया.

स्लीपर और जनरल बोगी फूल

ट्रेन के स्लीपर और जनरल बोगी पूरी तरह से फूल था. वहीं, पैसेंजर ट्रेन में लोग चढ़ने को बेताब नजर आए. भारी भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन पर बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवानों की तनाती की गई थी, जिनकी मुस्तैदी के कारण किसी तरह एसी बोगी में बिना टिकट लोग नहीं बैठ पाए. लेकिन देर रात तक दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लोग जैसे तैसे बैठकर प्रयागराज तक सफर करना चाह रहे थे.

पटना जंक्शन से जाने वाली अधिकांश ट्रेन प्रयागराज होकर जाती है. मगध एक्सप्रेस जब तीन नंबर प्लेटफार्म पर रुकी तो डिब्बे में घुसने के लिए धक्का मुक्की शुरू हो गया. कुछ लोग चढ़ गए कुछ प्लेटफॉर्म पर ही रह गए. अभी भी पटना जंक्शन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अधिकांश ट्रेनें, जो दिल्ली के तरफ प्रयागराज होकर जाती है, उसमें यात्रियों की भारी भीड़ है.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हमला, महाकुंभ में जाने के लिए मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, AC कोच के शीशे तोड़े