अंतर्राष्ट्रीय डेस्क. अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में कांगो नदी पर 500 लोगों से भरी नाव में भीषण आग लगने से 148 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दर्जनों घायल हैं और कई अब भी लापता हैं. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसने दुनियाभर को लोगों को हैरान कर दिया है. यह हादसा एक छोटी सी गलती के चलते हुआ जिसके बाद एक-एक कर मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा…

ऐसे लगी आग
जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब लकड़ी से बनी एक मोटरबोट में खाना पकाया जा रहा था. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे नाव को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी के कारण नाव में अफरा तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए नदी में कूदने लगे, जिन्हें तैरना भी नहीं आता था. आग इतनी तेजी से फैली कि नाव कुछ ही समय में पलट गई. यह मोटरबोट मतानकुमु बंदरगाह से रवाना हुई थी और बोलोंबा क्षेत्र की ओर जा रही थी.
वायरल हुआ हादसे का वीडियो
बता दें, कांगो रिवर अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे लंबी नदी है .यह नदी मध्य अफ्रीका से होकर बहती है और इसका अधिकांश हिस्सा डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में स्थित है. नदी में हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे यात्री जलती नाव से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दृश्य इतने भयावह हैं कि उन्हें देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.
घायल यात्रियों को नहीं मिल रही मदद
इक्वेटर प्रांत के सांसद जीन-पॉल बोकेत्सु बोफिली ने बताया कि करीब 150 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, लेकिन उन्हें अब तक जरूरी चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी है. लगभग 100 लोगों को मबांडाका में बनाए गए अस्थायी शिविर में रखा गया है, जहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है.
नदी परिवहन की खस्ताहाल व्यवस्था
कांगो में सड़क परिवहन की स्थिति खराब होने के कारण बड़ी संख्या में लोग नदी मार्ग से सफर करते हैं. लेकिन पुरानी नावें, अधिक भीड़, और सुरक्षा नियमों की अनदेखी लगातार ऐसे जानलेवा हादसों को जन्म दे रही है. पिछले कुछ वर्षों में भी ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार नावों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में असफल रही है.
यह भी पढ़ें :
- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी और CM नीतीश ने बढ़ाया मतदाताओं का हौसला, दोबारा रिकॉर्ड बनाने की अपील
- 11 November Ka Panchang : मंगलवार को रहेगा पुष्य और आश्लेषा नक्षत्र का संयोग, जानिए शुभ और अशुभ काल …
- 11 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर का रजत चंद्र, चंदन अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार में दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर मतदान शुरू, EVM में कैद होगा 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

