अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. शहर के गौरव पथ स्थित एक घर में तड़के सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैलते हुए पूरे घर को चपेट में ले लिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. मौके पर दो फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हादसे में करोड़ों रुपए की नुकसान की आशंका है.

जानकारी के मुताबिक, डा के एस बाजपेयी के निवास पर आज सुबह अचानक आग लग गई. घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना में राहत की बात रही कि डाक्टर बाजपेयी के तत्काल उठ जाने से जनहानि नहीं हुई. उन्होंने अपने परिवार को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. हालांकि जबतक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया था. घटना में लगभग करोड़ों रूपये की हानि होने की संभावना है. वहीं शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि स्थिति गंभीर है जल्द ही फायर ब्रिगेड का स्थान जिला मुख्यालय में हो इसको लेकर कलेक्टर सहित मंत्री जी से चर्चा कर बलौदाबाजार में फायर ब्रिगेड का स्थान सुनिश्चित करने कहेंगे.
डा के एस बाजपेयी ने बताया कि घटना सुबह लगभग 4.30 बजे की है. आग लगने पर सबसे पहले बच्चों को जगाया बडे़ बेटे ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाये, घर के लोग सुरक्षित है, यह बड़ी बात है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें