अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में अचानक खड़ी एक तेल टैंकर में भीषण आग लग गई. आग लगते ही मौके पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया. दरअसल, बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच- 28 पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एनएच- 28 किनारे खड़ी एक तेल टैंकर में भीषण आग लग गई. 

अफरा-तफरी का माहौल 

वहीं, आग को देखते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और बड़ी संख्या में लोग आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसी बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को उक्त घटना की सूचना दी एवं बछवारा थाने को भी इस घटना से अवगत कराया. 

मौके पर पहुंची अग्नि शमन विभाग 

तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर अग्नि शमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. गनीमत रही की जान माल की क्षति नहीं हुई. फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. प्रशासन के द्वारा लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के झमटीया ढाला की है. 

ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, निशांत कुमार को बताया भविष्य का मुख्यमंत्री, तेजस्वी के लिए कहा- जिनके DNA में भ्रष्टाचार हो, वो…