सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। संसद से पास हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में गुरुवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे. नागरिकता संशोधन कानून समर्थन समिति की ओर से बूढ़ातालाब धरना स्थल पर समर्थन महासभा का आयोजन किया गया. सभा स्थल पर मौजूद पाकिस्तान से आए लोगों ने वहां के हालात से वाकिफ कराया. उन्होंने कहा कि सालों से भारत में वीजा के सहारे रह रहे हैं, सारी उम्र वीजा के सहारे यहां रह लूंगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएंगे. वहां पल-पल स्वाभिमान को कुचला जाता है.
समर्थन महासभा में पाकिस्तान से आए अवंती बिहार में निवासरत 10 परिवार भी शामिल हुए. पाकिस्तान से आए नरेश ढोढई ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की राजधानी में वीजा लेकर 2001 से रह रहा हूं. आज मैं CAA का समर्थन करते हैं. अपनी आपबीती बताते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोगों का बहुत ही खराब स्थिति है. वहां जीना बहुत मुश्किल है. पल-पल स्वाभिमान इज्जत को कुचला जाता है.
कार्यक्रम में मौजूद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सभी देश के अल्पसंख्यकों की ज़िम्मेदारी सरकार है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की जिम्मेदारी वहां की सरकार पर है, भारत में जो हैं उनकी ज़िम्मेदारी भारत सरकार पर है, लेकिन दूसरे देशों में रहने वाले हिन्दू, जिन्हें वहां सताया जा रहा है, उन्हे भारत की नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है.
उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि इसे एक सहमति से देश में लागू करने की. लेकिन यहां परिस्थिति उल्टी है, लोगों को जानबूझकर भड़काया जा रहा है. भारतीय नागरिकता क़ानून को गलत तरीके से परिभाषित किया जा रहा है. इस कानून के समर्थन में जो हजारों लोग पहुंचे हैं, ये देश विरोधी, समाज विरोधी लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है.
कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कहा कि ये नियम से भारत में रह रहे लोगों को तनिक भी प्रभावित नहीं करेगा. ना ही किसी की नागरिकता खत्म की जाएगी, बल्कि ये दूसरे देशों में रह रहे अल्पसंख्यक लोग जो भारत में निवासरत हैं, उनके लिए यह क़ानून है. इसे संप्रदाय विशेष में गलत ढंग से परोसा जा रहा है, जिस वजह से इसका विरोध हो रहा है. हम इस सभा में इसीलिए आए हैं ताकि लोगों को ये बता सके कि नियम क्या है, जिससे सच्चाई से वो अवगत हो सकें और किसी के गुमराह करने में न आएं.
उन्होंने आगे कहा कि यहां के मुखिया ही इस बिल का विरोध कर रहे हैं. लोगों के बीच में गलत तरीके से परोस रहे हैं. इससे समझा सकता है कि सभा का उद्देश्य क्या है. बिल से छत्तीसगढ़ में निवास हजारों लोगों को फायदा होगा. देश में लाखों लोग यहां के नागरिकों की तरह इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
वहीं ओपी चौधरी ने कहा कि आज इस सभा की जरूरत इसलिए है क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस कानून को गलत तरीके से परोसा जा रहा है. इस कानून को जन-जन तक पहुंचाकर इसकी सच्चाई से वाक़िफ़ करना जरूरी है और जो गलत तरीके से लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए. सरकार कई जगह कार्रवाई कर रही है. और तेज़ी से इस पर कार्रवाई करना चाहिए. मैं छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करता हूँ जो यहां भ्रम फैलाया जा रहा है उस पर ध्यान न दें. जो सच्चाई है उसको जान ले पढ़ लें इस क़ानून से उन लोगों को फ़ायदा मिलेगा जो 2014 से भारत में निवासरत हैं.