कुमार इंदर, जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में उज्ज्वला योजना के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। यहां दो जेल प्रहरी समेत चार आरोपियों ने एक जेल प्रहरी को गैस एजेंसी दिलाने का लालच देकर करीब 20 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित धीरेंद्र द्विवेदी को फर्जी लाइसेंस और प्रमाणपत्र थमाए गए, लेकिन एजेंसी कभी नहीं मिली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी, जालसाजी सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है। मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ, जहां पीड़ित ने पहले सिविल वाद दायर किया था।

कैसे हुई ठगी?

आरोपियों ने पीड़ित धीरेंद्र द्विवेदी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस एजेंसी दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में 18-19 लाख रुपये जमा करवाए। बाद में फर्जी लाइसेंस और प्रमाणपत्र दिए गए, लेकिन जब एजेंसी नहीं मिली तो पीड़ित ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की। मामले में दो जेल प्रहरी सहित कुल चार लोग आरोपी हैं। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित को ठगा। सिविल लाइन थाना इस मामले की गहन जांच कर रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H