पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा– गुडसे के जंगलों में घेराबंदी कर पुलिस ने एक जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादी को बंब लगाने में एक्सपर्ट बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक बम जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर कटेकल्याण पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत ग्राम उसकोपारा गुड़से के जंगल-पहाड़ी में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मुखबिर से मिली. सूचना पर पुलिस सर्चिंग पर निकली. गुड़से के जंगल में घेराबंदी कर जनमिलिशिया सदस्य जोगा राम माड़वी पिता देवाराम (34 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार माओवादी अपने अन्य साथियों के साथ 16 मार्च 2019 को पुलिस पार्टी पर हथियार लूटने की नियत से अंधाधुध फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिया.

साथ ही गिरफ्तार माओवादी अपने कमांडर देवा के कहने पर ग्राम मारजूम, सुरनार, चिकपाल, परचेली क्षेत्र में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नियत से बम लगाने का कार्य करता था. जिसके कब्जे से एक बम भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार माओवादी विगत 6 वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर मारजूम, सुरनार, चिकपाल, परचेली क्षेत्र में सक्रिय था.