बगहा वेस्ट चंपारण/ परवेज आलम: बगहा में एनडीए नेताओं द्वारा शुक्रवार को एक सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें बीजेपी सदर विधायक राम सिंह और जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी सहित सभी पांचोँ घटक दलों के पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना करवाने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत सबों नें एक स्वर में जोरदार तरिके से किया । एक ओर जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी नें जातीय जनगणना के लिए देश में रॉल मॉडल बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे पहले लिए गए फ़ैसले कों केंद्र सरकार द्वारा अंगीकार करने कों लेकर पीएम मोदी का आभार जताया वहीं लालू राबड़ी औऱ कांग्रेस शासन काल पर जमकर प्रहार किये ।
आरजेडी की सरकारें नहीं क़र पाई
जबकि बीजेपी विधायक राम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय देश की राजनीति में एक बड़े मोड़ की तरह सार्थक प्रयास साबित होगा । क्योंकि जो काम 60 वर्षों के शासन काल में कांग्रेस आरजेडी कि सरकारें नहीं क़र पाई उसे पीएम मोदी औऱ सीएम नीतीश कि जोड़ी नें क़र दिखाया लिहाजा इन दोनों के नेतृत्व में देश औऱ राज्य निरंतर तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
जातीय जनगणना मिल का पत्थर
उन्होंने बताया कि एनडीए की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर 2011 की जातीय जनगणना में हुई त्रुटियों और धांधलियों को बेनकाब किया गया औऱ एनडीए सरकार में सुधार हुआ अब सबकी भागीदारी औऱ विकास के पैमाने का खांका तैयार करने में जातीय जनगणना मिल का पत्थर साबित होगा।
आंकड़े जुटाए गए
बता दें कि विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया कि 2011 की SECC रिपोर्ट पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए। जो आंकड़े जुटाए गए, वे इतने अव्यवस्थित थे कि किसी उपयोग के लायक नहीं थे।
ऐतिहासिक औऱ सार्थक कदम
एनडीए नेताओं ने कहा कि पिछली सरकारों ने जानबूझकर ओबीसी और अन्य पिछड़ी व सामान्य जातियों को नजर अंदाज किया ताकि राजनीतिक लाभ उठाया जा सके । लेकिन अब देशभर में इस जातीय जनगणना से सबको लाभ मिलेगा क्योंकि जातीय जनगणना करवाने का फ़ैसला ऐतिहासिक औऱ सार्थक कदम है।
विधानसभा चुनाव में कारगर होगा
आज जिस तरह से इस फ़ैसले का स्वागत जश्न मनाकर औऱ आतिशबाजी क़र महागठबंधन के साथियों द्वारा किया गया उससे इस निर्णय कि सफलता औऱ विपक्ष का भी एकजुटता एनडीए कि डबल इंजन सरकार के सफ़ल व बेहतर कार्यों का सबूत नहीं है तो औऱ क्या है निश्चित तौर पर यह काबिले तारीफ़ फ़ैसला बिहार विधानसभा चुनाव में कारगर होगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें