संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मासूम शिवाय के अपहरण कांड को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं। वहीं इस बीच विदिशा में भी एक मासूम बच्ची किडनैपिंग से बच गई। 2 युवकों की सूझबूझ से यह अनहोनी टल गई। जिसके बाद उसे बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।

बच्ची को लेकर रेलवे ट्रैक की दूसरी तरफ भागने लगा संदिग्ध

दरअसल, रेलवे स्टेशन पर एक शख्स, बच्ची को लेकर जा रहा था। इस दौरान स्टेशन पर खड़े दो स्वास्थ्यकर्मी अंकित शर्मा और मलखान यादव को उस पर संदेह हुआ। उन्होंने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आवाज सुनते ही वह बच्ची को लेकर रेलवे ट्रैक की दूसरी तरफ भागने लगा। युवकों ने जोर-जोर से बच्ची को बचाने की गुहार लगाई। इस दौरान सामने से आ रहे दो मुस्लिम युवकों ने किडनैपर को पकड़ लिया और जांच पड़ताल के बाद बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया।

बहला फुसला कर ले गया था आरोपी

जानकारी के मुताबिक, बच्ची विदिशा निवासी है, जिसकी गुमशुदगी की सूचना भी थाने में दी गई थी। बच्ची की उम्र लगभग 3 साल बताई जा रही है। जिसे आरोपी बहला फुसला कर ले गया था। आरोपी का नाम गोलू अहिरवार है जो विदिशा के लवंगी मोहल्ले का निवासी है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

शादी समारोह से लेकर फरार हुआ था आरोपी

बच्ची के माता-पिता ने बताया कि वे विदिशा की अग्रवाल धर्मशाला में शादी में आए हुए थे। जहां से उनकी 3 साल की बच्ची का अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित प्रकाशवानी ने आरोपी को पकड़ने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। मुख्य रूप से आरोपी को पकड़ने में अंकित शर्मा, मलखान सिंह ,आरिफ खान, और जैद शाह का मुख्य सहयोग रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H