अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर सासाराम से है, जहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के एसपी जैन कॉलेज में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद जावेद समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना के सिमरी गांव का रहने वाला था और कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूर था.
दीवार से गिरने पर हुई मौत
बताया जाता है कि वह बीते देर रात जब लौटा, तो कॉलेज का मुख्य गेट बंद हो चुका था. वह दीवार फांद कर अंदर आने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान बाउंड्री के ऊंचे दीवार से नीचे गिर जाने से उसे गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई. सुबह में लोगों ने उसे बाउंड्री के पास गिरा पड़ा पाया, तो देखा कि काफी खून बह चुका है. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
बाउंड्री के नजदीक मिला शव
पुलिस ने मृतक मो. जावेद के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है. मृतक के साथ काम करने वाले राजेश पंडित ने बताया कि कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में वह मजदूरी करता था. कल देर रात वह किसी कारण से लेट से लौटा, लेकिन तब तक मुख्य गेट बंद हो गई थी. बाद में आज सुबह उसका शव बाउंड्री के नजदीक मिला.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आभूषण दुकानदार का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें