चंद्रकांत/बक्सर: जिले में आगामी होली त्योहार को देखते हुए पुलिस और उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है. इसी क्रम में वीर कुंवर सिंह सेतु पर पुलिस ने एक ऑटो-रिक्शा को रोका, जो बाहर से देखने में पूरी तरह खाली लग रही थी. हालांकि पुलिस की पैनी नजर और जांच के दौरान तस्करों की चालाकी नाकाम हो गई. ऑटो की छत में बने एक गुप्त तहखाने में भारी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया.

कानूनी कार्रवाई शुरू 

दरअसल, बीती रात यूपी-बिहार को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर पुलिस की टीम वाहनों की नियमित जांच कर रही थी. इसी दौरान रात तकरीबन 11:15 बजे यूपी से आ रहा एक ऑटो-रिक्शा संदिग्ध प्रतीत हुआ. जब जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली, तो पहले वाहन पूरी तरह खाली नजर आया, लेकिन बारीकी से जांच करने पर पुलिस को छत में एक विशेष तहखाना दिखाई दिया. जब इसे खोला गया, तो उसमें से 216 लीटर देशी शराब से भरे 24 कार्टन टेट्रा पैक बरामद हुए. इस मामले में पुलिस ने तस्कर मोहम्मद राज, जो कि सोहनीपट्टी निवासी नवाब रजक का पुत्र है, को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सक्रिय हुए शराब तस्कर 

प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि होली नजदीक आते ही शराब तस्करों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर अवैध शराब की सप्लाई करने की फिराक में हैं. हालांकि, पुलिस पूरी तरह सतर्क है और विशेष जांच अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की यह खेप कहा से लाई गई थी और इसे कहा पहुंचाया जाना था. साथ ही, इस तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय तस्कर, 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद