Bihar News: बिहार में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान बीएलओ की हाउस-टू-हाउस जांच में बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोगों की मौजूदगी का खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि चौंकाने वाली बात यह है कि इन लोगों ने आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज भी हासिल कर लिए हैं.

मामलों की होगी गहन जांच 

दरअसल, चुनाव आयोग के सूत्रों की तरफ से दावा किया गया है. वहीं, चुनाव आयोग (ECI) सूत्रों के मुताबिक 1 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक इन मामलों की गहन जांच की जाएगी. यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो ऐसे नामों को अंतिम मतदाता सूची (30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली) में शामिल नहीं किया जाएगा. 

ये भी पढ़े- Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी घोषणा, अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार!