नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली के अकेले एलएनजेपी अस्पताल में ही करीब 150 स्वास्थ्य कर्मी अब तक संक्रमित हुए हैं. एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि काफी सारे संक्रमित मरीजों को हमने भर्ती किया है, क्योंकि डॉक्टर्स और नर्स मरीजों से सीधे संपर्क में थे, इसलिए 75 डॉक्टर्स, 60 नर्सेस, टेक्नीशियन और 15 सफाई कर्मचारी संक्रमित हुए हैं, हालांकि दिल्ली में कई अन्य अस्पतालों में भी स्वास्थ्यकर्मी भारी संख्या में संक्रमित हुए हैं, लेकिन फिलहाल मौजूदा वक्त में ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है, जिससे कुछ निर्धारित किया जा सके.

दिल्ली में मिले कोरोना के 27 हजार 561 नए मरीज, 40 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार

 

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी ने जानकरी दी कि करीब 150 हेल्थ वर्कर्स अभी तक संक्रमित हो चुके हैं, इनमें डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल हैं. वहीं एम्स अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार तक करीब 350 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं, इनमें रेजिडेंट डॉक्टर्स की संख्या ज्यादा है. हालांकि राहत की खबर यह है कि अधिक्तर स्वास्थ्य कर्मी व अन्य स्टाफ गंभीर हालत में नहीं हैं, सभी स्वस्थ हैं, कुछ कर्मी जल्द ही अस्पताल में फिर से मरीजों की देखभाल करने वापस आएंगे. दरअसल दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी बढ़ रहे हैं, हर दिन 20 हजार से अधिक मामले सामने आने लगे हैं, लेकिन दूसरी लहर के मुकाबले इस बार मृत्यु की संख्या कम है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे हैं.

 

दिल्ली में 27 हजार 561 नए कोरोना संक्रमित मरीज

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां बुधवार को 27 हजार 561 मरीज कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 40 लोगों ने दम तोड़ दिया. पॉजिटिविटी रेट भी 26 परसेंट के पार है. इससे पहले एक दिन में 44 लोगों की मौत 10 जून 2021 को दर्ज की गई थी. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 1,05,102 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 26.22 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस साल दूसरी बार एक दिन में एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है. विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 14,957 मरीजों को छुट्टी मिली है.

 

देश में 2 लाख 47 हजार 417 नए कोरोना मामले

देश में कोरोना का कहर जारी है. तीसरी लहर में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, इसे देखकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है. वहीं 84,825 लोग स्वस्थ हुए. सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख 17 हजार 531 है. देश में आज पिछले दिन की तुलना में 52,697 ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे. वहीं बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,62,212 की वृद्धि हुई है. बता दें कि बुधवार को 9,55,319 सक्रिय मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में 76,32,024 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.