शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 25 अगस्त से दो दिवसीय वैक्सीनेशन के महाअभियान की शुरुआत हो गई है। प्रदेश भर में 30 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन महाअभियान के इस दूसरे चरण में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच कर कोरोना की खतरनाक बीमारी से बचने टीका लगवा रहे हैं।
इसे भी पढे़ं : वैक्सीनेशन महाअभियान में यहां है 1 लाख 90 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
प्रदेश में 12 बजे तक 4 लाख 62 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अभी तक मुरैना में सबसे ज्यादा 41 फीसदी वैक्सीन लग चुकी है। मुरैना में 1 दिन में 40 हजार वैक्सीन लगाने का टार्गेट रखा गया है। मुरैना में अभी तक 16 हजार से ज्यादा लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं। सबसे कम शहडोल में 7 फीसदी लोग वैक्सीनेट हुए हैं। वैक्सीनेशन में टॉप 3 जिलों में मुरैना, सिवनी, सागर शामिल हैं। इंदौर शहर 36 प्रतिशत के साथ पांचवे नंबर पर है।
इसे भी पढे़ं : वैक्सीनेशन महाअभियान पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, तो नरोत्तम बोले- …इसलिए इन्हें पीड़ा है
देखिये आंकड़े
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक