रायपुर। रायपुर पुलिस चोरी के वाहनों की पतासाजी के लिए मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाकर पार्किंग स्थलों में महीनों से खड़े वाहनों को जब्त किया है. पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित पार्किंग स्थलों से बड़ी संख्या में महिनों से खड़ी लावारिस दुपहिया वाहनों को बरामद किया है. बरामद किए गए वाहन चोरी के होने का अंदेशा है.

पुलिस को मुखबीरों से पार्किंग स्थलों में महीनों से लावारिस हालत में खड़े वाहनों की जानकारी मिली. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस की सहायता से राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में शापिंग मॉल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मेकाहारा सहित कई काम्पलेक्सों से 80 से ज्यादा दुपहिया वाहनों को बरामद किया है.

पुलिस ने जिन वाहनों को जब्त किया है बताया जा रहा है उन गाड़ियों में कोई महीने भर से, तो कोई दो महीने से, तो कई गाड़ियां छह महीने से ज्यादा समय से पार्किंग स्थल में खड़ी किया गया था. जिन्हें महीनों बीत जाने के बाद भी कोई लेने नहीं पहुंचा. पुलिस अब इन बरामद किए गए वाहनों के चेचिस नंबर और गाड़ी का नंबर चोरी गई गाड़ियों से मिलान कर रहे हैं.

पुलिस का मानना है कि गाड़ियों को चोरी करने के बाद चोर पुलिस से बचने के लिए उन्हें रेलवे स्टेशन के साइकिल-गाड़ी स्टैंड सहित अन्य स्टैंडों में जाकर खड़ी कर देते थे और मौका देखते ही उन गाड़ियों को ले जा कर अन्यत्र खपा दिया करते थे. पुलिस के इस अभियान से बड़ी संख्या में चोरी के वाहनों के बरामद होने की उम्मीद जताई जा रही है.