अजय गुप्ता कोरिया– बैंकुठपुर कोतवाली पुलिस बड़ी सफलता मिली है. गस्त के दौरान पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. जब्त 570 नग कफ सिरफ की कीमत 70 हजार रुपए आकी गई है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

कोतवाली बैकुंठपुर पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप भेजे जाने की शिकायत मिल रही थी. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र कुमार आनंद ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर रखा था. इस बीच उन्हें सूचना मिली की एक युवक अपनी कार में प्रतिबंधित कफ सिरप का जखीरा लेकर जा रहा है.

उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू की गई. पुलिस को गश्त के दौरान अचानक एक संदिग्ध कार दिखी. पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली. इस दौरान कार से दो बड़े कार्टून में रखे कप सिरप बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने कार व एक मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है. मामले में एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जबकि एक आरोपी फरार है.

कुल 2 लाख 80 हजार रुपए का सामान जब्त कर पुलिस ने आरोपी की विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है. आपको बता दें कि बैंकुठपुर एवं आसपास के क्षेत्र में लम्बे समय से प्रतिबंधित कफ सिरप बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी.