रायपुर.शिक्षाकर्मी आंदोलन पर राज्य सरकार के आक्रामक रवैये के बाद भी शिक्षाकर्मियों का आंदोलन उसी तीव्रता से जारी है. हालांकि राज्य सरकार ने आंदोलन कमजोर पड़ने और 11 हजार शिक्षाकर्मियों के हड़ताल से लौटने का दावा किया है,लेकिन अभी भी शिक्षाकर्मी संघ ने लड़ाई जारी रखने का एलान किया है.शिक्षाकर्मी आज से क्रमिक भूख हड़ताल पर चले गयें हैं और 2 दिसंबर को प्रदेशव्यापी जंगी रैली करने का निर्णय लिया है.
इस बीच एक महिला शिक्षाकर्मी का भगवान के नाम लिखा गया मार्मिक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस पत्र को गीत के जरिये प्रदर्शित किया गया है.भगवान को शिक्षाकर्मी संघ के नाम से लिखे गये पत्र का मजमून कुछ इस प्रकार है.जगदगुरु पालनकर्ता के नाम से लिखे गये इस पत्र का विषय है-रमन सरकार को सद्बुद्धि देने बाबत.पत्र में आगे लिखा गया है कि
“मुखिया जी के अंतर्मन में,ज्ञान का दीप जला दो,करुणानिदान भगवान मेरे, हमें संविलियन दिलवा दो…तानाशाही का अंत करो,शिक्षक के कष्ट मिटा दो..समान काम का समान वेतन,यह अधिकार दिला दो..हे कुबेर भंडारी बनकर,सब भंडारों को भर दो..करुणानिदान भगवान मेरे,हमें संविलियन दिलवा दो..इनको सद्बुद्धि आ जाये,मिट जाये इनकी हठधर्मी..हम सब भी शिक्षक कहलायें,नाम मिटे यह शिक्षाकर्मी..भेदभाव की खाई पाटो,हमें मान दिलवा दो..एक बार मुखिया के हाथों,विजय तिलक लगवा दो..करुणानिदान भगवान मेेरे, हमें संविलियन दिलवा दो..लुप्त हो रही गुरु की कीमत,अब तो ध्यान लगा लो..करुणानिदान भगवान मेरे,हमें संविलियन दिलवा दो.”
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FE5YBR5-tYQ[/embedyt]