संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश में सबसे अधिक बाघों के लिए जाना जाता है। बांधवगढ टाइगर रिजर्व से लगे हुए उमरिया जिले के सामान्य वन मंडल के क्षेत्र घुनघुटी वन परिक्षेत्र में आए दिन रेलवे ट्रैक के आसपास वन्य जीवों की मूवमेंट बनी रहती है।
अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व एक लेपर्ड कोहरे के कारण गुड्स ट्रेन से टकरा गया था। जिससे उसकी पूछ भी कट गई थी। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद में मुकुंदपुर टाइगर सफारी भेज दिया गया था। लेकिन आज इससे भी बड़ी घटना मोर्चा फाटक के पास होने से बच गई। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मोर्चा फाटक के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो के साथ में यह भी लिखा जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास टाइगर को देख मालगाड़ी के लोको पायलट के द्वारा ब्रेक लगा करके ट्रेन को रोका गया है।
वीडियो में सुना जा सकता है कि, टाइगर 924 में क्रॉस करेगी यहथर्ड लाइन। ये जा रहा है 924 थर्ड लाइन, फाटक के पास। ऐसा नजारा शायद ही कहीं देखने को मिलेगा। हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उक्त मालगाड़ी के लोको पायलट के द्वारा ही बनाया गया है। इस मामले में अभी रेलवे विभाग के द्वारा पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक