Bihar News: बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने कल बुधवार को बड़ी मांग करते हुए मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग की थी. राबड़ी देवी की इस मांग पर मिथिला के एक स्थानीय व्यक्ति ने राजद और लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है.
मिथिला राज्य निर्माण पर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि, मिथिलांचल राज्य से होगा क्या? राज्य छोटा हो या बड़ा उससे फर्क नहीं पड़ता. विकास का कार्य होना चाहिए. लालू के राज में 16 सरकारी चीनी मिल बंद हुई जिन्हें आज तक न तो नीतीश कुमार चालू कर पाए और न ही आरजेडी ने जितनी भी बार उनकी मिली जुली सरकार थी.
पैसे की होगी फिजूल खर्ची
स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि, राज्य छोटा रहे या बड़ा लेकिन विकास का काम होना चाहिए. विकास की बात करिए विकास की बात से ही आपका राज्य का नाम रौशन होगा. मिथिलांचल राज्य का निर्माण करने से क्या होगा? फिर से विभाजन. फिर से खर्चा, जितना फालतू के खर्च में पैसा खर्च किया जाता है उतना पैसा विकास में लगाया जाए तो बेहतर होगा.
झारखंड में चला गया सब खदान
व्यक्ति ने आगे कहा कि, पिछली बार जब बंटवारा हुआ तो जितने भी खदान थे, आवरण, लोहा, कोयला वो सब झारखंड में चला गया. लालू यादव के समय में एक नारा लगा था ‘जब तक रहेगा लालू, बिहार में रहेगा लालू, बालू और आलू’ मिथिलांचल बाढ़ प्रभावति इलाका है. केंद्र औऱ राज्य सरकार को मिथिलांचल के अंदर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जमीन सर्वे को लेकर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, पुराने 13 नियमों बदलाव करने जा रही है सरकार, जानें कितना पड़ेगा फर्क?
बीजेपी नेता ने कही ये बात
वहीं, राबड़ी देवी की इस मांग पर भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि, मिथिला राज्य या बिहार राज्य वोट से बनता है. मिथिलांचल बिहार के साथ समृद्ध है. अगर नया राज्य बनाने की बात होगी तो देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘नियम-कायदा से चलता है सदन’, तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के खिलाफ ही की कार्रवाई की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें