Jamui News: बिहार के जमुई से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां, एक प्रेमी पहले अपनी शादीशुदा महिला प्रेमिका को उसके घर से भगा ले गया. इसके बाद उसने उस महिला को झारखंड के दुमका में स्थित एक रेड लाइट एरिया में 3 लाख में बेच दिया. एक कस्टमर की सहायता से वह 30 दिन बाद इस नरक जैसी जिंदगी से बाहर निकली, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

3 बच्चों की महिला है पीड़िता

बता दें कि पीड़िता जिले के बरहट थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो 3 बच्चों की मां है. उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. इस बीच कुछ महीने से उसका गांव के सोनू नाम के युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई थी, धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया. इस दौरान जब महिला के पति को इनके रिश्ते की जानकारी मिली, तो उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों बीते 9 मार्च को अपना घर छोड़कर देवघर भाग गए.

3 लाख में दलाल को बेचा

देवघर में 2 दिन ठहराने के बाद सोनू ने महिला को 3 लाख में एक दलाल को बेच दिया. इसके बाद महिला को दुमका के रेड लाइट एरिया में लाकर डाल दिया गया. वहां उसके सारे गहने छीन लिए गए और उसे मजबूरी में नरक की जिंदगी काटने के लिए छोड़ दिया.

इस दौरान 15 अप्रैल को एक कस्टमर उसके पास आया, जिसे महिला ने अपनी सारी दास्ता बताया. महिला की कहानी सुनने के बाद उस कस्टमर ने इसकी सूचना दुमका और जमुई पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को रेड लाइट एरिया से बरामद कर लिया.

घटना को लेकर बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि, महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. कोर्ट में 164 के बयान के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान आरोपी प्रेमी और दलाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- Nalanda Murder News : प्रेमिका की शादी की खबर सुनके खौला खून,प्रेमी ने खेला मौत का खेल, मां बेटी को मारी गोली, घटना सुनके हो जाएंगे हैरान…