अमित पवार, बैतूल। जिले के पवित्र नगरी मुलताई में चल रहे महा मेले में इस बार लगे दो नए झूलों में से टावर झूला अचानक ऊंचाई पर जाकर बंद हो गया, जिससे उसमें सवार लोग करीब 20 मिनट तक हवा में फंसे रहे। घबराए लोगों को नीचे उतारने के लिए तकनीशियन को बुलाकर खामी दूर की गई तब का कर लोगों ने राहत की सांस ली।
25 नवंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, बाबा महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
मेले में तनाव का माहौल बन गया
इसी दौरान टावर झूले के आसपास लगे अन्य झूले भी कुछ देर के लिए बंद पड़ गए, जिससे मेले में तनाव का माहौल बन गया। बाद में जब झूले दोबारा चालू किए गए तो अचानक सभी लाइट और झूले एक साथ बंद हो गए, जबकि मेले के दूसरे हिस्से के झूले सामान्य रूप से चलते रहे।
तकनीकी टीम कारणों की जांच में जुटी
झूलों के बार-बार रुकने और लाइट गुल होने से लोगों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फिलहाल तकनीकी टीम कारणों की जांच में जुटी है। वहीं लोगों ने भी शासन-प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ मेले को चालू रखने कहा है। कहा- किसी की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

