अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे के ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत एक बार फिर आरपीएफ की तत्परता सामने आई है, जहां चलते ट्रेन में चढ़ते समय फंसी महिला यात्री की जान समय रहते बचा ली गई। घटना 2 जनवरी की है। सवारी गाड़ी 19712 रात करीब 8:25 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना हो रही थी। इसी दौरान M2 कोच में सफर कर रही महिला यात्री संजना यादव (48 वर्ष), निवासी नंदी चौराहा, हनुमान मंदिर के सामने, सीहोर, ट्रेन में चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से कोच और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गईं।
महिला यात्री अपने परिवार के साथ सीहोर से नीमच की यात्रा कर रही थीं और उज्जैन स्टेशन पर खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरी थीं। ट्रेन के रवाना होते समय जैसे ही वह दोबारा कोच में चढ़ने लगीं, तभी यह हादसा हुआ।
आरपीएफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
ट्रेन में एस्कॉर्टिंग पार्टी में तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल रामाश्रे पाल ने खतरे को भांपते हुए तत्काल कार्रवाई की और प्लेटफॉर्म व कोच के बीच फंसी महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी त्वरित सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और महिला के जीवन की रक्षा हो सकी।
घटना के बाद महिला यात्री अपने एक परिचित के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, उज्जैन पहुंची। महिला को शरीर पर मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें उनकी सहमति से परिजनों के साथ उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
सराहनीय कार्य, वीडियो भी सामने आया
आरपीएफ हेड कांस्टेबल रामाश्रे पाल द्वारा ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत किए गए इस सराहनीय कार्य की विभागीय स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरपीएफ जवान की तत्परता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


