Bihar News: पूर्व रेलवे के जसीडीह-झाझा रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. रेलवे की सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने अप ट्रैक पर दो फिश प्लेटों को खुला पाया. जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था. घटना लहाबन-टेलवा बाजार हाल्ट के बीच सोमवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है.

हादसा टला

रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों ने किलोमीटर संख्या 344/17-19 के पास ट्रैक की गड़बड़ी को देखा. एक फिश प्लेट पूरी तरह खुली हुई थी, जबकि दूसरी के नट-बोल्ट ढीले थे. उन्होंने बिना देर किए विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिससे समय रहते ट्रैक की मरम्मत की जा सकी.

रोकी गई ट्रेन

घटना की गंभीरता को देखते हुए, 13185 अप सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस को 45 मिनट तक रोका गया. इस दौरान रेलवे कर्मियों ने तेजी से ट्रैक की मरम्मत की और सुनिश्चित किया कि कोई तकनीकी दिक्कत न रहे. एईएन जसीडीह ने बताया कि जांच जारी है कि फिश प्लेट प्राकृतिक रूप से खुली थी या किसी ने जानबूझकर इसे खोला था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज 100 साल का हुआ PMCH, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शताब्दी समारोह का उद्‌घाटन