मिडल ईस्ट (मध्य पूर्व) की धरती एक बार फिर बारूद के ढेर पर बैठी नजर आ रही है और इस बार खतरे की घंटी आसमान से बजी है। यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइंस ने अचानक एक ऐसा फैसला लिया है जिसने पूरी दुनिया के यात्रियों में हड़कंप मचा दिया है। ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव और संभावित सैन्य टकराव की आहट ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के पहिए थाम दिए हैं। बिना किसी आधिकारिक चेतावनी के एयरलाइंस का इस तरह पीछे हटना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। मध्य पूर्व में बढ़ते सुरक्षा तनाव और ईरान के साथ संभावित टकराव की आशंका के बीच Air France और KLM ने इजरायल, दुबई और सऊदी अरब के लिए वीकेंड उड़ानें रद्द कर दी हैं. यह फैसला क्षेत्र में बढ़ती सैन्य गतिविधियों और अस्थिर हालात को देखते हुए लिया गया है.

मध्य पूर्व में ईरान को लेकर बढ़ते तनाव के बीच यूरोप की प्रमुख एयरलाइंस ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. फ्रांस की Air France और डच एयरलाइन KLM ने इजरायल, दुबई और सऊदी अरब के लिए अपनी उड़ानें कम से कम रविवार तक रद्द कर दी हैं. दोनों एयरलाइंस ने क्षेत्र में “सुरक्षा तनाव” का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है.

Air France और KLM एक ही होल्डिंग कंपनी Air France-KLM के तहत संचालित होती हैं. कंपनियों की ओर से कहा गया है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है.

सिर्फ एयर फ्रांस ही नहीं, जर्मनी की दिग्गज विमानन कंपनी ‘लुफ्थांसा ग्रुप’ (Lufthansa) ने तो और भी कड़े कदम उठाए हैं। लुफ्थांसा के साथ-साथ इसकी सहयोगी कंपनियों—स्विस (SWISS), ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रुसेल्स एयरलाइंस और यूरोविंग्स ने इजरायल के लिए अपनी सभी नाइट फ्लाइट्स को जनवरी के अंत तक के लिए रद्द कर दिया है। 

आने वाले 48 घंटे इस क्षेत्र के लिए बेहद निर्णायक साबित हो सकते हैं। अगर तनाव कम नहीं हुआ, तो मुमकिन है कि खाड़ी देशों का हवाई संपर्क पूरी दुनिया से कुछ समय के लिए कट जाए। अब तक न तो यूरोपीय विमानन अधिकारियों और न ही इजरायली एविएशन अथॉरिटी की ओर से कोई विशेष सुरक्षा चेतावनी जारी की गई है. इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने भी शुक्रवार को कहा कि आम नागरिकों के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल, एयरलाइंस हालात पर नजर बनाए हुए हैं और आने वाले दिनों में सुरक्षा स्थिति के आधार पर आगे के फैसले लिए जा सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m