लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को एक और अहम सुराग हाथ लगा है। जांच टीमों को अब एक तीसरी कार मारुति ब्रेजा मिली है, जो इस आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह कार अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर खड़ी मिली, जिसे पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। फॉरेंसिक टीम ने कार को कब्जे में लेकर जांच के लिए सील कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इस कार का इस्तेमाल धमाके की साजिश और विस्फोटकों की ढुलाई में किया गया था। बता दें कि सोमवार शाम लाल किले के नजदीक सफेद हुंडई i20 कार में हुए जोरदार धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हैं। पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमें मिलकर इस मामले की तहकीकात कर रही हैं।
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ा सुराग हाथ लगा है। जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड इको स्पोर्ट्स कार (DL10CK-0458) का इस्तेमाल विस्फोटक की ढुलाई के लिए किया गया था। फॉरेंसिक टीम को कार के अंदर से ऐसे रासायनिक अवशेष मिले हैं जो धमाके में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक से मेल खाते हैं। यह कार करीब 18 घंटे से फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी थी, जहां बुधवार शाम से NIA और NSG की टीमें जांच कर रही हैं।
पुलिस ने इस कार को खड़ा करने वाले फहीम को गिरफ्तार कर लिया है। फहीम अल फलाह यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर है और आतंकी डॉ. उमर का असिस्टेंट बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि फहीम की बहन खंदावली गांव में रहती है, इसलिए वह मंगलवार रात कार वहां खड़ी कर फरार हो गया। कार बरामद होने के बाद आसपास के घर खाली कराए गए और लगभग 200 मीटर का इलाका सील कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब फहीम से पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक कहां से लाया गया और किसे सप्लाई किया जाना था।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम, जो यूनिवर्सिटी में जांच कर रही है, ने बताया कि यह कार कई दिनों से कैंपस में खड़ी थी और शक के आधार पर इसे डिटेन किया गया है। फिलहाल कार के डॉक्यूमेंट्स की जांच जारी है और अब तक इसमें से कोई बरामदगी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में पहले मिली लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद से जुड़ी पाई गई थी और उसी का इस्तेमाल विस्फोटक की ढुलाई में किया गया था। अब यह तीसरी कार मारुति ब्रेजा सामने आई है, जिसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसे या तो धमाके की रेकी के लिए या फरार होने के लिए इस्तेमाल किया गया था।
एजेंसियों को शक है कि ब्लास्ट की इस पूरी साजिश में तीनों कारों का अलग-अलग चरणों में इस्तेमाल हुआ एक में विस्फोटक लाया गया, दूसरी में ब्लास्ट हुआ और तीसरी कार से संभवतः हमलावर भाग निकले। फिलहाल, तीनों वाहनों की फॉरेंसिक जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनमें किन लोगों की भूमिका थी और उनका आतंकी मॉड्यूल से क्या संबंध है।
लाल किले के पास हुए आतंकी विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि धमाके को अंजाम देने वाला व्यक्ति डॉ. उमर उन नबी ही था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, विस्फोट के बाद मौके पर मिले शव के अवशेषों का डीएनए सैंपल उसकी मां से मिलान किया गया, जिसमें दोनों का जेनेटिक मैच पाया गया है। पुलिस ने बताया कि धमाके के दौरान उमर उन नबी की कार का स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेरेटर के बीच उसका पैर फंस गया था, जिससे उसके शरीर के कुछ हिस्से मौके पर ही बरामद हुए थे। इन्हीं अवशेषों से डीएनए सैंपल लिए गए थे।
इस पुष्टि के बाद अब जांच एजेंसियां उमर के नेटवर्क और सहयोगियों पर फोकस कर रही हैं, जिनमें डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन शाहिद और डॉ. निसार-उल-हसन के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि उमर ही इस पूरे आतंकी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड था और धमाके की साजिश उसने कई महीनों पहले रची थी।
देशभर में फैले आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत 19 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर से हुई थी। कश्मीर के नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्टर मिलने के बाद पुलिस ने एक FIR दर्ज की थी। इन पोस्टरों में आतंकी संगठन के समर्थन में संदेश और दिल्ली में हमले की चेतावनी लिखी गई थी। इस घटना के अगले ही दिन पुलिस ने तीन संदिग्धों आरिफ निसार, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने माना कि वे सोशल मीडिया के जरिए पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से संचालित एक नेटवर्क से संपर्क में थे। अब जांच एजेंसियों को शक है कि इसी नेटवर्क के जरिए डॉ. उमर उन नबी और उसके साथियों को फंडिंग और निर्देश मिले थे, जिसके बाद लाल किला धमाके की साजिश को अंजाम दिया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

