अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना से बड़ी खबर आ रही है, जहां मृतक प्रदीप शुक्ला की संदिग्ध मौत पर कल शाम के बाद आज दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन हुआ। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया, जिससे घंटों तक आवागमन ठप्प रहा। परिजनों का सीधा आरोप है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि ट्रैक्टर से टक्कर के बाद मारपीट करके की गई हत्या है। स्थिति की नज़ाकत को देखते हुए कलेक्टर संजय जैन, एसपी दिलीप सोनी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
READ MORE: जादू-टोना के संदेह में की थी महिला की हत्या: 3 माह बाद आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से किया था कातिलाना वार
मृतक प्रदीप शुक्ला के परिजन ‘हत्या का मामला दर्ज करो’ की मांग पर अड़े थे। यह प्रदर्शन कल थाने पर शुरू हुआ था और आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया। जहाँ स्थानीय लोगों का एक धड़ा इसे बाइक और सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर बता रहा है, वहीं परिजन ज़ोर देकर कह रहे हैं कि टक्कर के बाद की गई मारपीट ही मृत्यु का कारण है। प्रशासन की तरफ से कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की।
READ MORE: 19 साल की लड़की से गैंगरेप: दूर का रिश्तेदार और उसका दोस्त ही बना हैवान, घर पर अकेली पाकर घिनौनी करतूत को दिया अंजाम
पुलिस ने साफ किया कि पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, सीधे हत्या का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता। घंटों के गतिरोध और अधिकारियों के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद, परिजन अंततः माने और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए रवाना हुए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम खुल सका ! अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



