हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को आज एक बड़ी सौगात मिली है। इंदौर से रीवा के बीच इंडिगो की सीधी फ्लाइट सेवा की शुरुआत हो गई है। पहले दिन इंदौर एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में यात्री रीवा के लिए रवाना हुए, जिनमें विशेष रूप से चित्रकूट दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु शामिल थे। यात्रियों में इस नई हवाई सेवा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि इंदौर-रीवा फ्लाइट शुरू होने से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी और समय की बड़ी बचत होगी। जो सफर पहले ट्रेन या सड़क मार्ग से कई घंटों में पूरा होता था, अब वह मात्र 1 घंटे 45 मिनट में संभव हो गया है।

READ MORE: 26 दिसंबर को MP कांग्रेस की बड़ी बैठक: संगठन मजबूती और 2026 के लिए रोडमैप पर फोकस, कई अहम फैसलों पर होगी चर्चा  

इंदौर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट में प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खुद 40 श्रद्धालुओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों को साथ लेकर रवाना हुए। ये यात्री चित्रकूट और मैहर माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं। मंत्री विजयवर्गीय ने इस सेवा को विकास का महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह उन लोगों के लिए सपना सच होने जैसा है, जो पहले कभी हवाई जहाज में यात्रा नहीं कर सके। यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे विंध्य और मालवा क्षेत्र के विकास के लिए अहम कदम बताया। उनकी उम्मीद है कि इससे पर्यटन, व्यापार और आवागमन को नई गति मिलेगी। 

READ MORE: जी राम जी पर सियासतः बिल के खिलाफ गांधी प्रतिमा के नीचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झांझ-मंजीरे बजाकर जताया विरोध, बोले- सड़क से लेकर संसद तक विरोध जारी रहेगा

विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए यह सेवा व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक यात्राओं में बड़ी सुविधा प्रदान करेगी। यह फ्लाइट सेवा रोजाना संचालित होगी। इंदौर से सुबह 11:30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1:15 बजे रीवा पहुंचेगी, जबकि रीवा से दोपहर 1:35 बजे वापसी उड़ान इंदौर के लिए रवाना होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H