कुंदन कुमार/पटना: पटना एयरपोर्ट पर कल देर शाम बड़ा विमान हादसा टल गया है. बारात के डीजे के लेजर लाइट से पायलट को विमान लैंडिंग करने के परेशानी हुई है. पुणे से पटना आ रही इंडिगो की विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना था. ठीक उसी समय पटना एयरपोर्ट के दक्षिणी छोर फुलवारी तरफ से बारात के डीजे का लेजर लाइट जला और विमान का संतुलन बिगड़ गया. 

एयरपोर्ट थाना को दी सूचना

इस विमान में 172 यात्री सवार थे. पायलट के सूझबूझ से विमान का सफल लैंडिंग हो गया, लेकिन पायलट विमान से उतरकर तुरंत इसकी शिकायत एयरपोर्ट प्रशासन से किया. एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस जब फुलवारी शरीफ छोर पर गई, तब तक डीजे आगे कहीं चल गया था. 

पायलट को हुई परेशानी

दरअसल, एयरपोर्ट के लाइट की तरह ही डीजे का लेजर लाइट था, जिसके कारण विमान को लैंडिंग करने में पायलट को काफी परेशानी हुई थी और विमान का संतुलन भी बिगड़ा था. एक साल पहले भी इस तरह की घटना पटना एयरपोर्ट पर हुई थी और कल देर शाम पुणे से पटना आने वाले विमान को भी लैंडिंग के समय में इस तरह की दिक्कत हुई है. 

कब लगेगा डीजे पर प्रतिबंध?

आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने बिहार में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके शादी विवाह में बारातियों के द्वारा लगातार डीजे बजाया जा रहा है और जिस तरह का लेजर लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे एयरपोर्ट क्षेत्र में परेशानी बढ़ रही है, अब देखना यह है कि एयरपोर्ट से जुड़े क्षेत्र में पुलिस इस तरह के डीजे पर प्रतिबंध कब तक लगाती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद विधायक संगीता कुमारी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘उनको जब महागठबंधन के नेता सीएम का चेहरा मानने से इनकार कर रहे हैं, तो जनता कैसे करेगी भरोसा’