Bihar News: गया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. साली के प्यार में पागल एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली. इस खौफनाक कदम के पीछे उसका मकसद न केवल अपनी साली से शादी करना था, बल्कि बीमा कंपनी से बड़ी रकम हासिल करना भी था.
कॉन्ट्रैक्ट किलर को दी सुपारी
पुलिस के मुताबिक गया के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार ने अपनी पत्नी अंजली कुमारी को मौत के घाट उतारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को 35 हजार रुपये की सुपारी दी थी. 10 दिसंबर को बोधि बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुडी बाजार के बीच दंपति पर लूटपाट के दौरान अंजली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को एक लूट मर्डर का रूप देने की कोशिश की गई थी.
शादी करना चाहता था शख्स
जांच में खुलासा हुआ कि पंकज कुमार का अपनी साली के साथ नाजायज संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी इस राह में बाधा बन रही थी. अपनी योजना को अंजाम देने के लिए पंकज ने महीनों पहले साजिश रचनी शुरू कर दी. उसने न केवल पत्नी को रास्ते से हटाने की ठानी, बल्कि आर्थिक लाभ के लिए उसकी हत्या से पहले दो बीमा पॉलिसियां भी लीं, प्रत्येक पॉलिसी की राशि 5 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बारिश-वज्रपात की संभावना! पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें