NEW DELHI: नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, परविंदर ने आत्महत्या की इस घटना से कुछ ही देर पहले होटल में चेक-इन किया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर जुनेजा ने आत्महत्या का इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. मृतक की पहचान 50 वर्षीय परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई है जो जो लाजपत नगर के रहने वाले थे. क्रिसमस के टाइम पर इस होटल में उन्होंने स्टे किया था और बाद में चेक आउट कर लिया था. रविवार 12 बजे के करीब ये होटल में आए और 12वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली.
परविंदर सिंह जुनेजा के आत्महत्या करने के बाद होटल में सनसनी फैल गई. इसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया था, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 5 स्टार होटल ली मेरिडियन में इस तरह की बालकनी होटल के अंदर बनी हैं जहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई सेफ्टी नेट नहीं लगी है, ऐसा होता तो शायद आत्महत्या को रोका जा सकता था. ली मेरिडियन होटल द्वारा जल्द घटना को लेकर स्टेटमेंट जारी किया जाएगा.
पुलिस के अनुसार , होटलकर्मी ने बताया कि वह क्रिसमस के दौरान भी इसी होटल में कुछ दिन के लिए ठहरे थे. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था. घटना की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और स्टाफ से पूछताछ में जुटे हैं. रेस्टोरेंट के इलाके को बंद कर दिया गया है. होटल में दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक गाड़ी मौजूद है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


