महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक विज्ञापन के झांसे में आकर शख्स ने अपनी गाढ़ी कमाई के 11 लाख रूपए गंवा दिए. विज्ञापन में महिला को गर्भवती करने की बात कही गई थी जिसे देखकर शिकायतकर्ता झांसे में आ गया और उसे 11 लाख का चूना लग गया. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल यह एक साइबर फ्रॉड था, जिसमें पुणे का एक शख्स फंस गया और अपने लाखों रुपये गवां बैठा.

शख्स ठेकेदारी का काम करता था. उसे एक ऑनलाइन विज्ञापन दिखा, जिसमें लिखा था कि “मुझे एक ऐसे आदमी की तलाश है जो मुझे गर्भवती कर सके”. शख्स ने इस विज्ञापन को देखते ही दिलचस्पी दिखाई और इसका जवाब दे दिया. जवाब देने के लिए शख्स से कुछ फीस जमा करने की बात कही गई.

मांगी गई कई तरह की फीस

शख्स से इसमें कई तरह की फीस की डिमांड की गई जिसमें ‘प्रारंभिक शुल्क, सदस्यता शुल्क, गोपनीयता शुल्क’ समेत कई तरह की फीस जमा करने के लिए कहा गया. इतना ही नहीं, उससे यह भी कहा गया कि अगर उसने फीस जमा नहीं की तो उसे यह मौका नहीं मिलेगा. फीस जमा करने पर ही महिला से मिल सकेगा.

गवां बैठे 11 लाख रुपये

ठेकेदार यह समझ ही नहीं पाया कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया है. उसने अपराधियों को कुल 11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जब सामने से जवाब आना बंद हो गया और कॉल रिसीव नहीं हुई तो उसे शक हुआ. ठेकेदार पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराधी कहां से इस अपराध को हैंडल कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस तरह के विज्ञापन पर कोई प्रतिक्रिया न दें, अन्यथा साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को डिजिटल अरेस्ट के लिए हो रहे साइबर अपराध को लेकर भी सावधान रहने को कहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसे कॉल और फोन का जवाब देने बचें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m