अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में एक नकाबपोश महिला की खौफनाक करतूत सामने आई है। यहां देर रात महिला ने पेट्रोल डालकर कीटनाशक दुकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गई। इस आगजनी में दो गाय झुलसने से बाल-बाल बच गईं। देर रात दुकान संचालक को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से इस पर काबू पाया गया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पूरी घटना हरदा शहर के छिपानेर रोड पर स्थित कीटनाशक की दुकान में देर रात घटी थी
CCTV में देखा जा रहा है कि एक महिला नकाब पहनकर हाथ में डिब्बा लेकर ददुकान के पास पहुंचती है। आस-पास देखने पर जब उसे संतुष्टि हो जाती है कि यहां पर कोई नहीं है तो वह पेट्रोल से भरा डिब्बा दुकान की शटर में उड़ेल देती है। इस दौरान दो गाय भी वहां पहुंच जाती हैं। जानवरों को लगता है कि शायद महिला उनके लिए खाना लेकर आई है। इस वजह से वे उसे सूंघने लगते हैं। लेकिन महिला ने अचानक माचिस मारकर उसमें आग लगा दी। जैसे ही आग भड़की, गाय भागने लगीं। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद महिला भी मौके से फरार हो गई।
इस हादसे में दुकान के अंदर की कीटनाशक सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। संचालक ने अज्ञात महिला के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। दुकान मालिक शुभम ने बताया कि उन्हें रात करीब 3:15 बजे के आसपास घटना का पता चला। हालांकि नकाबपोश महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक