Bihar News: बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां NH-27 हाइवे के किराने एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रुप ले लिया। भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर तीन जिलों से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना कल शनिवार रात की बताई जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही है। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग की लपटें और धुए का गुबार उठता देख आस पास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए।

इस दौरान स्थानीय युवाओं ने साहस दिखाते हुए कबाड़ी दुकान से सामान बाहर निकालने में मदद की, ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो तीन गांवों के सैकड़ों घर आग की चपेट में आ सकते थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- कैमूर: एक करोड़ 25 लाख के लेनदेन में युवक की हत्या, सरसों के खेत से शव बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार