अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहर के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणगंगा मेला मैदान के पास स्थित आन लाइन पार्सल गोदाम में अल सुबह अचानक भीषण आग लग गई, आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में गोदाम में रखा सारा ऑनलाइन पार्सल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा सामान धू-धू कर जलने लगा,घटना में एस.एस. पार्सल एवं ट्रांसपोर्ट नामक दुकान का पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया, जिससे लाखों नहीं बल्कि लगभग दो करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
READ MORE: सिर इतना बड़ा कि हेलमेट भी फेलः ट्रैफिक इन्फ्लुएंसर विवेक तिवारी का वीडियो बना सोशल मीडिया हिट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह तड़के गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही नगर पालिका की तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि गोदाम में कपड़े, पार्सल पैकेजिंग सामग्री और अन्य ज्वलनशील सामान बड़ी मात्रा में रखा हुआ था,आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस और प्रशासनिक टीम जांच में जुटी हुई है। सोहागपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है।
READ MORE: जीजा ने साले को उतारा मौत के घाटः हत्या करने 40 किमी का सफर तय कर पहुंचा था, वारदात के बाद आरोपी फरार
इस भीषण अग्निकांड से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की में आग फैल जाती, जिससे भारी नुकसान हो सकता था,फिलहाल आग से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



