हेमंत शर्मा, इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र के कैट रोड स्थित एक केमिकल गोदाम में शनिवार शाम 6:30 बजे आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास धुआं फैल गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया

सूचना मिलते ही 4 से 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मशक्कत की। आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली बाई के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पचमढ़ी में कांग्रेस का आज से 10 दिवसीय प्रशिक्षणः 71 जिला अध्यक्ष होंगे शामिल, सांसद माया बोलीं

ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गोदाम में ग्यारस की पूजन हो रही थी इसी दौरान दीपक से साड़ी जली जिससे पास में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट हुआ और कुछ ही मिनट में पूरा गोदाम आज में समा गया। राऊ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी है।

सियासतः सांसद जर्नादन मिश्रा के बयान ‘लड़कियां सबसे ज़्यादा शराब पीती है’ का जीतू पटवारी ने किया समर्थन,

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए सहायता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केमिकल फैक्ट्री हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास किए वर्तमान में स्थिति सामान्य है।

कटनी में सेंट्रल जीएसटी का छापा: लाखों की GST चोरी का अनुमान, दस्तावेजों का मिलान और पूछताछ जारी…

Fire

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H