विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 34 कृष्णा नगर में आज शुक्रवार को एक चार मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस में कार्यरत इंद्रदेव यादव के मकान में आग लग गई. आग मकान के नीचे में सुमन साड़ी के गोदाम में आग लगी थी. गोदाम में कंबल, साड़ी सहित ठंड के कपड़े जमा थे, जिसमें आग पकड़ते ही आग पूरी तरह पूरे मकान में पकड़ लिया.

आग बुझाने का प्रयास जारी

आग लगने के लगभग दो घंटे के बाद उस समय लोगों को इसकी जानकारी मिली, जब आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठने लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और आग को बुझाने जुट गई.

ये भी पढ़ें- गया में बड़ा हादसा, आमने-सामने दो बाइकों की कड़ी टक्कर में 2 युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

छठ मनाने गांव गया था मकान मालिक

खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह अपने चरम पर था. पानी का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था. दमकल की ओर से और गाड़िया मंगवाई जा रही है. वहीं, अभी तक आग लगने से हुए नकुसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. आग पर काबू पाने के बाद ही जांच पड़ताल के बाद यह पता चल सकेगा की कितना भारी नकुसान हुआ है. हादसे के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था. बता दें कि मकान मालिक का पूरा परिवार छठ मनाने के लिए अपने गांव गया हुआ था.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja: सीएम आवास में धूमधाम से मना छठ का पर्व, मुख्यमंत्री नीतीश ने परिवार के साथ दिया उदयमान सूर्य को अर्घ्य

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H