भिंड। मध्य प्रदेश में जैसे जैसे गर्मी से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है, वैसे ही आग लगने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर प्रदेश के भिंड में प्रिंटिंग प्रेस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना में प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर, कार्ड, स्कूटी फर्नीचर सब जल कर राख हो गए।

Tikamgarh News: दुष्कर्म का आरोपी थाने से हुआ फरार, प्रधान आरक्षक समेत संतरी लाइन अटैच

घटना भिंड के महावीर गंज स्थित गुप्ता प्रिंटिंग प्रेस की है। जहां शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के कार्डों की छपाई करने वाली दुकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद तुरंत घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं इस भीषण आग की घटना में प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर, कार्ड, स्कूटी फर्नीचर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। इतना ही नहीं मकान को भी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

दुष्कर्म की झूठी FIR करा गर्भपात कराना पड़ा महंगा, HC ने नाबालिग समेत मां-बाप के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

रहवासियों ने बताया कि आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची। जिसके बाद मोहल्ले वासी सिटी कोतवाली पहुंचे तब जाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। वहीं नगर पालिका की जेसीबी के द्वारा दुकान के शटर को तोड़ा गया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। वही प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का कहना है कि, घटना में उनका करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और जांच पड़ताल में जुट गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H