नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में क्लब रोड स्थित ट्रॉय लाउंज और बार में गुरुवार को भीषण आग लग गई. दमकल विभाग ने कहा कि हमें दोपहर करीब 1.30 बजे घटना की सूचना मिली और दमकल की 3 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में 3 दमकल की गाड़ियों को सेवा में लगाया गया था. बाद में फायर ब्रिगेड की 9 और हाड़ियों आग को बुझाने के लिए मौके पर बुलाया गया. ट्रॉय लाउंज और बार में आग लगी और इमारत की अन्य मंजिलों में फैल गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल अधिकारियों की मदद के लिए स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस सेवाओं को भी लगाया गया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि इस आग से रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया है और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.
लगातार घट रही आग लगने की घटनाएं
मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत में मंगलवार शाम एक ट्रांजिट कैंप में भीषण आग लगने से करीब 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को दोपहर करीब 2.14 बजे आनंद पर्वत में एक ट्रांजिट कैंप में आग लगने की कॉल मिली. जिसके बाद 18 दमकल की गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
यू के साउथ कैंपस में स्थित रामलाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में लगी अचानक आग
वहीं राजधानी के एक कॉलेज और एक स्कूल में भी मंगलवार को आग लग गई. दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि जहां आग लगी थी, उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. दोनों घटनाओं में आग की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. दमकल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, डीयू के साउथ कैंपस में स्थित रामलाल आनंद कॉलेज के ऑडिटोरियम में मंगलवार को अचानक आग लग गई. फायर कंट्रोल रूम को सुबह 8:55 बजे इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग की वजह से ऑडिटोरियम में लगे फर्नीचर, पर्दे और कुछ उपकरणों को नुकसान पहुंचा है. घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. धुआं देखने के बाद सुरक्षा गार्डों ने कॉलेज के मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों और पुलिस व दमकल के कंट्रोल रूम में कॉल करके सूचना दी. घंटेभर में आग पर काबू पा लिया गया.
संगम विहार इलाके में स्थित हमदर्द पब्लिक स्कूल में भी लगी आग, कोई जनहानि नहीं
वहीं शाम को साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में स्थित हमदर्द पब्लिक स्कूल में आग लग गई. मौके पर पहुंचे एडीओ आरके यादव ने बताया कि स्कूल के एक ब्लॉक में तीसरी मंजिल पर बने मल्टीपर्पज हॉल में आग लगी थी, जिसके चलते वहां रखा सारा सामान जल गया. आग की सूचना शाम 5 बजे के करीब मिली, जिसके बाद दमकल की 5-6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग इतनी तेज थी कि लपटें स्कूल की बिल्डिंग के बाहर से भी साफ देखी जा सकती थीं. ये राहत की बात थी कि उस वक्त स्कूल में बच्चे नहीं थे.
सोमवार को गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी के फ्लैट में लगी थी आग
इससे पहले दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी के एक फ्लैट में सोमवार शाम आग लग गई थी. इस हादसे में एक महिला और उसकी दो बेटियां बेहोश हो गईं. लोगों ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां व बड़ी बेटी की हालत गंभीर है. अंदेशा जताया जा रहा है कि फ्लैट में लगे गैस गीजर से आग लगी होगी. रिवर हाइट्स सोसायटी के 3-बी प्रथम तल के फ्लैट संख्या 114 में ललित वर्मा पत्नी श्वेता और दो बेटियों दिव्यांशी व भूमि के साथ रहते हैं. वह दिल्ली में अधिवक्ता हैं. सोमवार को पत्नी व दो बेटी घर पर थीं. अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया तो श्वेता, दिव्यांशी व भूमि बेहोश थीं. संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल से उन्हें नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां भूमि को मृत घोषित कर दिया गया. नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि अंदेशा है कि गैस गीजर से फ्लैट में आग लगी होगी.
दिल्ली: यमुना में डूबे 4 बच्चे, एक का शव बरामद, 3 अन्य की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक