दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित DMRC स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेकंड फ्लोर पर अचानक आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दिल्ली मेट्रो के एक असिस्टेंट इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनकी 10 वर्षीय बेटी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के समय पूरा परिवार फ्लैट के भीतर सो रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को रात करीब 2:39 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही नजदीकी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना की गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद जब फ्लैट के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया, तो वहां से तीन लोगों के शव बरामद किए गए। इस दौरान आग बुझाने के अभियान में शामिल एक फायरकर्मी भी घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

3 लोगों की मौत

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया, “हमें रात करीब 2:39 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद अंदर जांच की गई, जिसमें तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई।” वहीं पुलिस को इस घटना की जानकारी रात करीब 3 बजे मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले फ्लैट के अंदर भारी धुआं भर गया, जिसके बाद एक तेज धमाका हुआ, जिससे आग और भड़क गई। हालांकि, धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है और मामले की गहन जांच जारी है।

आग लगने के कारणों की जा रही जांच

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। शुरुआती स्तर पर शॉर्ट सर्किट, गैस लीक या किसी अन्य तकनीकी कारण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन इस बारे में अभी कोई ठोस निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगा। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने की असली वजह पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक