इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। पीड़िता की सहेली ही उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ जंगल ले गई, जहां यह वारदात हुई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और एक को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है।
READ MORE: कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन में लगातार दूसरे दिन मिला नर कंकाल, एक दिन पहले रेत में दबी मिली थी महिला की लाश, क्षेत्र में दहशत
दरअसल, बुधवार को पीड़िता की सहेली उसे घुमाने के बहाने से जंगल लेकर गई। वहां पहले से तीन लड़के मौजूद थे, जिनमें एक सहेली का भाई भी शामिल था। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद सहेली ने उसे कार से जयस्तंभ चौक तक छोड़ा। पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी, लेकिन शॉक में वह बेहोश हो गई। शाम को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले सिवनी मालवा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सुविधाएं न होने से नर्मदापुरम जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया।
READ MORE: एनिमल लवर महिला पर अश्लील कमेंट: पड़ोसी बोला- ‘तुम्हारी टांगे सेक्सी है’ छूने की भी कोशिश, विरोध करने पर मां-बेटे को पीटा; CCTV फुटेज आया सामने
चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता का आरोप है – यह पहली घटना नहीं थी। सोमवार को भी वही सहेली घुमाने के बहाने उसे ले गई थी, जहां उसके साथ रेप की वारदात हुई। डर और धमकियों के कारण पीड़िता ने अब तक चुप्पी साध रखी थी। एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है, एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


