विप्लव गुप्ता, पेंड्रा- खबर पढ़ने पर एक बार यकीन नहीं होगा कि एक मां जिसने नौ माह तक पेट पर पाला, उस बच्ची को फंदे पर लटकाकर खुद मर जाए, लेकिन यह घटना सच्ची है. ये दिल दहला देने वाली घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र की है. एक निरमोही मां ने अपनी चार साल की बच्ची को पहले फांसी में लटकाकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद खुद फंदे में झूल गई. मरने से पहले उसने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसके चलते आत्महत्या का कारण पता नही चल सका है.
पूरा मामला पेंड्रा थान क्षेत्र के पनकोटा गांव का है, जहां पर मानकुंवर बाई और उसकी 4 साल की बेटी की लाश आज उसके ही घर में फांसी के फंदे में लटकी मिली. हमेशा की तरह मानकुंवर के पति और ससुर आज भी मनरेगा की मजदूरी करने गए थे और जब वे वापस आए तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. जब पति और ससुर घर के अंदर जाकर देखा तो मानकुंवर और उसकी 4 साल की बच्ची की लाश फांसी के फंदे में झूल रही थी. जिसके बाद दोनों ने तत्काल घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों के साथ पेंड्रा पुलिस को दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्यवाही कर शव को फंदे से नीचे उतारा और मृतका के मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी गई. पुलिस के अनुसार महिला ने पहले बच्ची को फांसी में लटकाकर उसकी हत्या की, उसके बाद उसी रस्सी के दूसरी ओर खुद के फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. इतने बड़े कदम उठाने के पीछे क्या कारण रहा. ये स्पस्ट नहीं हो पाया है. ना ही महिला ने कोई सुसाइड नोट लिखा गया है.
फिलहाल पुलिस मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों की जुबां पर इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर किस बात को लेकर मानकुंवर ने इतना बड़ा कदम उठाया. आखिर क्यों अपनी 4 साल की बच्ची को मार दिया.