राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू और करीबियों से 300 करोड़ मिलने पर कांग्रेस पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है। राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडी शर्मा ने झारखंड के बहाने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 210 करोड़ अब तक कैश पकड़ा गया है। कितना कैश होगा अभी बता पाना मुश्किल है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी और उनका हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ है। वोटों की काउंटिंग समाप्त हो गई है लेकिन नोटों की काउंटिंग जारी है।
वीडी शर्मा ने कहा कि मप्र में तो करप्शननाथ बन गए थे। बल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था। मोहब्बत की दुकान में राहुल गांधी करप्शन कर रहे थे। उन्होंने राज्यसभा सांसद धीरज साहू को राहुल गांधी का ATM बताया है। मोदी की गारंटी है कि भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे। कांग्रेस का मूल चरित्र उजागर हुआ है। दो बार लोकसभा का चुनाव हारे, तो तीसरे बार में राज्यसभा भेज दिया है।
सबसे बड़ा शराब माफिया मिस्टर बंटाधार
कांग्रेस के पास से 210 करोड़ मिले है बाकी सांसदों के पास भ्रष्टाचार की कितनी राशि है। मोहब्बत की दुकान से नोटों का पहाड़ निकला है। कांग्रेस ने अब तक इस मामले में चुप्पी क्यों साध रखी है। कांग्रेस के ही मंत्री ने कहा था कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी, सबसे बड़ा शराब माफिया मिस्टर बंटाधार ही है। सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी भर रहे हैं। दिग्विजय सिंह कहां, कहां बच गए थे, कहां-कहां छूट गए थे, इन सबका हिसाब होगा और संविधान के तहत काम होगा।
सीएम फेस पर बोले कि- केंद्रीय नेतृत्व उचित निर्णय लेगा, नेतृत्व का फैसला सबको स्वीकार होगा। सोमवार सुबह पर्यवेक्षक भोपाल आएंगे और शाम 4 बजे बैठक होगी। विधायकों को बैठक की सूचना दे दी गई है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक